ऑन द स्पॉट कटेगा चालान, मौके पर ही कर सकेंगे भुगतान

Frontline News Desk
4 Min Read

ऑन द स्पॉट कटेगा चालान, मौके पर ही कर सकेंगे भुगतान

सिटी में जल्द शुरु होगी ई-चालान व्यवस्था

Ranchi : राजधानी में जल्द ही ई चालान सिस्टम शुरु होने वाला है. इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है. ट्रैफिक विभाग से जुडे पुलिस अधिकारियों को इसकी ट्रेनिंग दे दी गई है. राजधानी में सभी ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों को ई चालान के लिए इलेक्ट्रिक डिवाइस भी उपलब्ध करा दिया गया है. राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए रांची की ट्रैफिक पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन सिटी के ट्रैफिक सिस्टम सुधारने में पुलिस को अबतक कामयाबी नहीं मिली है. चौराहों पर लगाए हाई डेफिनेशन कैमरे की मदद से पहले ही लोगों पर नजर रखी जा रही है. ट्रैफिक रुल वायोलेसन करने वालों पर फाइन भी किया जा रहा है.

ऑन द स्पॉट होगा चालान

- Advertisement -

परिवहन विभाग की और से डिजिटल बनने की और एक और कदम बढाया गया है. विभाग अब डिजिटल सिस्टम से फाइन करेगा. वाहन चालकों को अब चालान का भुगतान करने के लिए किसी कार्यालय नहीं जाना होगा. ई चालान सिस्टम शुरु होने के बाद ऑन लाइन चालान होने लगेगा. रुल ब्रेक करने वाले लोगों को मौके पर ही चालाल का प्रिंट आउट निकाल कर दे दिया जाएगा. लोग चाहे तो कैश या कार्ड की मदद से फाइन की राशि मौके पर ही जमा कर सकते है. पैसे नहीं होने की स्थिति में ऑनलाइन या ट्रैफिक थाना के काउंटर पर जाकर जुर्माने की राशी जमा कर सकते है. इसके लिए डिर्पामेंट के लोगों को ट्रैनिंग दिया गया है. विभाग को डिजिटल बनाने में एचडीएफसी बैंक भी सहयोग कर रहा है. बैंक की और हाई क्वालिटी से लैश मशीन विभाग को उपलब्ध कराया गया है. डिपार्टमेंट के ऑफिसर का कहना है ई-चालान सिस्टम से ट्रांसपैरेंसी बढेगी.

एसएमएस से मिलेगा इंर्फोमेशन

नए नियम के बाद रांग साइड गाडी पार्किंग करने पर फाइन का मामला हो या गाडी सीज करने सूचना गाडी नंबर द्वारा निकले ओनर बूक में दिए गए मोबाइल नंबर पे लोगों को इंर्फोमेशन भेज दी जाएगी. नई तकनीक से लैस यह मशीन जीपीएस लोकेशन की मदद से ट्रैफिक रुल ब्रेक करने वाले के स्थान और पता ढूंढ लेगी. रजिस्टे्रशन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर से गाडी ओनर की सभी सूचना आ जाएगी. डिपार्टमेंट के ऑफिसर ने बताया कि नो पार्किंग या वर्क साइड पार्किंग से गाड़ी सीज कर ली जाएगी. गाडी ओनर को सूचित भी कर दिया जाएगा. लोग ऑनलाइन फाइन की राशि जमा कर सकेंगे. मशीन की मदद से 24 घंटे ई चालान काटने की व्यवस्था होगी. ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के अनुसार नए सिस्टम के लागू होने के बाद कानून तोडने वाले के खिलाफ कार्रवाई हो सकेगी. रुल ब्रेक करने वाले लोगों की फोटो जीपीएस लोकेशन से पूरी जानकारी दर्ज की जाएगी.

बॉक्स

सुविधा नहीं फाइन करने में एक्टिव डिपार्टमेंट

- Advertisement -

व्यवस्था धवस्त नजर आती है. मेन रोड से लेकर अपर बाजार, रातू रोड, पिस्का मोड, लालपुर सभी प्रमुख सडकों पर लोगों को जाम से दो चार होना पड रहा है. ट्रैफिक डिपार्टमेंट लोगों पर फाइन लगाने के हर फार्मूले को अपना चुका है. लेकिन रोड के चौडी करण करने का मामला हो, फ्लाइओवर निर्माण का मामला हो या फिर एन्क्राचमेंट हटाने का मुद्दा. हर सेक्टर में गर्वमेंट, जिला प्रशासन और ट्रैफिक डिपार्टमेंट फेल नजर आता है. लेकिन बात हो जहां फाइन वसूलने की वहां सभी डिपार्टमेंट एक्टिव नजर आता है. लॉकडाउन के बाद आम पब्लिक पहले से परेशान है. लोगों की फाइनेंसियल कंडीशन सही नहीं है. ऐसे में लोगों पर नए-नए तरीके अतिरिक्त दबाव डालने से लोगों की परेशानी बढ सकती है.

Share This Article