ओरमांझी में हुए युवती के साथ वीभत्स घटना से आक्रोशित राजधानी की जनता
सीएम के काफिले को रुकवा कर जताया आक्रोश
Ranchi : ओरमांझी थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ बलात्कार और फिर उसका सर धड़ से अलग कर देने जैसी वीभत्स घटना से रांची की जनता में आक्रोश में है। लोगों का गुस्सा सोमवार की शाम सीएम हेमंत सोरेन के काफिले पर उतर गया। प्रोजेक्ट भवन से हरमू रोड की और आ रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले को रुकवा कर लोगो आक्रोश व्यक्त करने का प्रयास किया। सीएम का कारकेड जैसे ही किशोर गंज चौक के पास पहुंचा युवाओं के हुजूम ने उन्हें घेर लिया, और नारेबाजी करने लगे। जिनमें लड़कियों और महिलाओं की भी तादाद थी। इस दौरान सीएम के वाहन से आगे चल रहे विशेष सुरक्षा सवारों के वाहन के साथ तोड़फोड़ भी की गई। आक्रोशित युवाओं द्वारा बेरीकेट को भी तोड़ दिया गया। हालांकि सीएम सुरक्षित हैं। दूसरे मार्ग से उनके आवास तक पहुंचाया गया।
ओरमांझी रेप कांड से आक्रोशित है
लोग :
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि काफिले के आने के पहले से ही प्रदर्शनकारी एकजुट होने लगे थे। जैसे ही उनका कारकेट पहुंचा, प्रदर्शनकारी सड़क पर आ गए। वो ओरमांझी में हुई रेप-हत्या की घटना से आक्रोशित थे। वो सीएम से बात करना चाहते थे। उनका कहना था कि हेमंत सोरेन के एक साल के कार्यकाल में रेप की घटनाएं लगातार हो रही हैं। पुलिस प्रशासन का तंत्र लचर है। जिससे लोगो मे गुस्सा है। लोगो ने बताया कि
सीएम के कारकेट में शामिल दूसरे वाहनों के साथ भी तोड़फोड़ की हुई है। ट्रेफिक पुलिस का एक जवान भी चोटिल हुआ है।
पुलिस ने कहा सुरक्षा में कोई चूक नहीं :
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा में कहीं भी चूक नहीं हुई है। प्रदर्शनकारी अचानक पहुंच गए। जबकि गवाहों का कहना है कि भीड़ सेवासदन के पास पहले से ही जमा हो रही थी। पुलिस कह रही है कि सभी के विऱद्ध कार्रवाई की जाएगी।