ओल्ड एज होम उर्सुलाइन्स कान्वेंट हेसाग रांची पहुंच कर 80+ से ऊपर उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया

Frontline News Desk
5 Min Read

 

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,  राहुल कुमार सिन्हा “अपना घर” ओल्ड एज होम उर्सुलाइन्स कान्वेंट हेसाग रांची पहुंच कर 80+ से ऊपर उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया

बी. एम. पी. केंद्र डोरंडा में भी 80+ वर्ष से ऊपर वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सभी 80+ वर्ष से ऊपर वृद्ध मतदाताओं और अन्य मतदाताओं से मतदान करने का अनुरोध किया

- Advertisement -

अपने आप को आप सबों के बीच पा कर मुझे बहुत खुशी की अनुभूति हो रही हैं:-उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची राहुल कुमार सिन्हा

उपायुक्त रांची, ने जिन वृद्ध मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज नही हुआ है, उसे जल्द से जल्द मतदाता सूची में दर्ज कराने का निर्देश उप-निर्वाचन पदाधिकारी रांची को दिया

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, राहुल कुमार सिन्हा ने “अपना घर” ओल्ड एज होम उर्सुलाइन्स कान्वेंट हेसाग रांची पहुंच कर एक-एक वृद्ध से बात कर उनसे उनका हाल जाना

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,  राहुल कुमार सिन्हा आज दिनांक-30 नवम्बर 2023 को अरगोड़ा अंचल में स्थित “अपना घर” ओल्ड एज होम उर्सुलाइन्स कान्वेंट हेसाग रांची पहुंच कर 80+ से ऊपर उम्र के मतदाताओं को सम्मानित किया। उन्होंने उनसे आग्रह करके मतदान में अपनी अत्यंत महत्वपूर्ण सहभागिता निभाते हुए मतदान करने की अपील की गई।

इस दौरान अवर सचिव, कैबिनेट इलेक्शन डिपार्टमेंट,  देव दास दत्ता, अंचल अधिकारी अरगोड़ा, उप-निर्वाचन पदाधिकारी रांची,  विवेक सुमन, सम्बंधित बी.एल.ओ. अपना घर की सिस्टर एम्मा एक्का, सिस्टर विनीता और अन्य सभी उपस्थित थे।

- Advertisement -

ज़ब तक जीवन रहेगा मतदान करेंगे

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, राहुल कुमार सिन्हा ने आज अपना घर ओल्ड एज होम उर्सुलाइन्स कान्वेंट हेसाग में 80+ से ऊपर उम्र के मतदाताओं से मतदान करने की अपील की जिस पर यहाँ रहने वालें वृद्धजनों ने एक स्वर में कहा की ज़ब तक जीवन रहेगा मतदान करते रहेंगे। हम सभी अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए एक जिम्मेदार नागरिक बनेगें। जिस पर उपायुक्त रांची, ने उन सभी को धन्यवाद देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

वृद्ध मतदाताओं जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है उसे मतदाता सूची में दर्ज करने का निर्देश

- Advertisement -

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,  राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जिन वृद्ध मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज नही हुआ है, उसे जल्द से जल्द मतदाता सूची में दर्ज कराने का निर्देश उप-निर्वाचन पदाधिकारी रांची को दिया गया एवं उन्होंने कहा की सभी का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो यह सुनिश्चित करें।

बी. एम. पी. केंद्र डोरंडा रांची, में 80+ से ऊपर वृद्ध मतदाताओं को सम्मानित किया

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,  राहुल कुमार सिन्हा इस क्रम में बी.एम. पी. केंद्र डोरंडा पहुंच कर 80+ वर्ष से ऊपर दो वृद्ध मतदाताओं से मिल कर उन्हें सम्मानित करते हुए उनसे भी मतदान करने की अपील की जिसपर उनके द्वारा कहा गया की हम मतदान जरूर करेंगे। हम मतदान के महत्व को समझते है।

अपने आप को आप सबों के बीच पा कर मुझे बहुत खुशी की अनुभूति हो रही हैं

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, राहुल कुमार सिन्हा द्वारा “अपना घर” ओल्ड एज होम उर्सुलाइन्स कान्वेंट हेसाग में 80+ से ऊपर उम्र के मतदाताओं से मतदान करने की अपील कर रहें थे, उस दौरान उन्होंने यहाँ रहने वालें वृद्ध जनों से कहा की आप सभी के बीच अपने आपको पा कर बहुत खुशी की अनुभूति हो रही है। मुझे ज़ब भी मौका मिलेगा मैं आप सबों के बीच जरूर उपस्थित रहूँगा।

उपायुक्त रांची ने यहाँ रहने वालें वृद्ध जनों से एक-एक कर बात करते हुए, उनका हाल जाना। सभी से मिल कर वे काफ़ी खुश नजर आए।

नाम दर्ज मतदाता सूची में आवश्यक रूप में दर्ज कराए

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची,  राहुल कुमार सिन्हा द्वारा सम्बंधित अधिकारी से निर्देश देते हुए कहा की कोई वरिष्ठ नागरिक मतदाता सूची में पंजीकृत नही है/शिफ्टेड है/त्रुटिपूर्ण विवरणी है/ मतदाता पहचान पत्र क्षतिग्रस्त है, तो मौके पर ही उनका सम्बंधित प्रपत्र भरवाया जाए। ताकि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सकें, सुधार हो सकें।

Share This Article