संजय तिवारी,संवाददाता चान्हो
कब्रिस्तान में रास्ता बनाने के विरोध में अंचल कार्यालय पहुंचे ग्रामीण
चान्हो : मसमानो गांव में मुस्लिम कब्रिस्तान के अंदर गाडी चलाकर रास्ता बनाने के विरोध मे गुरूवार को दर्जनों ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय पहुंच कर विरोध जताया। नारेबाजी करते हुए वहां पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि कब्रिस्तान के पिछे एक व्यक्ति का सिमेन्ट ईंट का फैक्ट्री है और वहीं जाने के लिए कब्रिस्तान के बीचो-बीच जेसीबी मशीन से रास्ता बनाया जा रहा है। इसी के विरोध में बडी संख्या में मुस्लिम समुदाय के महिला पुरूष अंचल कार्यालय पहुंचे थे। अंचल कार्यालय पहुंचे लोग कार्य करवा रहे लोगों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने अपनी मांगो को लेकर एक ज्ञापन सीआई अवसाफ अहमद खान के साथ ही चान्हो थाना प्रभारी को भी दिया। मौके पर सफीक अंसारी, सोनी तब्बासुम, युनुस अंसारी आदि उपस्थित थे।