कभी भी जमींदोज हो सकता है जामुनदोहर बस्ती,भू धंसान से ग्रामीण भयभीत,प्रबंधन से जल्द बिस्थापित करने की मांग

Frontline News Desk
2 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

कभी भी जमींदोज हो सकता है जामुनदोहर बस्ती,भू धंसान से ग्रामीण भयभीत,प्रबंधन से जल्द बिस्थापित करने की मांग

 

 

- Advertisement -

 

 

ख़लारी।लगातार बारिश के कारण ख़लारी में भी भू धंसान हुआ है।यह घटना केडीएच परियोजना कोयला खदान से मात्र सौ मीटर की दूरी पर स्थित जामुन दोहरबस्ती में हुई है जहाँ बारिश के कारण साठ सत्तर फिट तक के एरिया में भू धंसान हुआ है और जमीन पर बने गढ्ढे में बड़ा सा होल भी बन गया है।भू धंसान की जगह से मात्र दस से पंद्रह फिट की दूरी कई लोगो का घर है। जामुन दोहर बस्ती के कर्मा तुरी,अरविंद तुरी,जुड़न मुंडा,नंदू ठाकुर घर सबसे ज्यादा नजदीक है।जिस तरह जमीन धँस रही है आने वाले समय में बड़ी दुर्घटना हो सकती है।ज्ञात हो कि उक्त जगह पर पूर्व में भूमिगत खदान चल चुका है और अब नजदीक में केडीएच ओपन माइन्स चल रहा है ऐसे में हर साल बारिश के समय भू धंसान की घटना होते रही है और प्रबंधन ने इस मामले पर जल्द कारवायी नही की तो हो सकता है भू धंसान की घटना में बस्ती के कई घर जमींदोज नही हो जाय।भू धंसान की घटना के बाद गांव के लोग भयभीत है।इधर बस्ती के लोगो का कहना है कि प्रबंधन को कई बार इस मामले पर जानकारी दी गई।पूर्व में जमीन धंसने पर सीसीएल केडीएच प्रबंधन ने कुछ लोगो को क्वार्टर भी उपलब्ध कराने की बात कही थी लेकिन उसमें भी कोई सुविधा नहीं मिला इसलिए ग्रामीण नही गए।

Share This Article