रिपोर्ट : देवनारायण गंझू।
कांग्रेस नेता नीरज भोक्ता ने बालुमाथ में करमा विसर्जन हुए बच्चीयों की मौत पर दुःख प्रकट किया
ख़लारी।झारखंड प्रदेश काँग्रेस खेल विभाग के महासचिव नीरज भोक्ता ने लातेहार जिले के शेरेगाड़ा गांव में करम डाली विसर्जन के दौरान सात बच्चियों की डूबने से हुई मौत पर दुःख व्यक्त किया है। साथ ही पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और नीरज भोक्ता ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोक संतप्त परिवारों को दुःख की घड़ी को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता मिलनी चाहिये।पीड़ित परिवार के इस दुःख की घड़ी में उनके साथ हैं।