कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान

Vijay Kumar Mishra
1 Min Read

कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान

बेरमो : कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह के पक्ष में कांग्रेस नेताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया।जनसंपर्क के माध्यम से काँग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की गई।कोंग्रेसी नेताओं ने बेरमो विधानसभा के अरमो पंचायत अंतर्गत बिभिन्न गाँव मे बूथ नंबर 1,2,3, 6,7,और 12, 13 व 17 के मतदाताओं से अनूप सिंह को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की गई।जन समपर्क अभियान में प्रदेश कांग्रेस के सलीम खान, जगदीश साहु,प्रदेश महासचिव (खेल विभाग) नीरज भोक्ता आदि शामिल थे।इस दौरान नीरज भोक्ता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बेरमो विधानसभा क्षेत्र के जनता ने मन बना लिया है कि कांग्रेस प्रत्याशी अनूप सिंह को भारी मतों से विजय बनाकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे।झारखंड की जनता भाजपा के झूठे वादे को जान चुकी है,और अब यहां की जनता भाजपा के झांसे में आनेवाली नहीं है। हर हाल में काँग्रेस प्रत्याशी की जीत तय है।इस जनसंपर्क अभियान में बीरू भोक्ता ,मुकेश सिंह,मैनजर भोक्ता, मणिराम मुर्मु,अरमो पंचायत के मुखिया गोबिंद भोक्ता,रागुनाथ, रामचंद्र के अलावे स्थानीय लोग मौजूद थे।

Share This Article