कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों का खलारी में होगा भव्य स्वागत
खलारी। प्रखंड काँग्रेस कमिटी के तत्वावधान में 28 सितंबर के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर एवम सांसद , विधायकगण , कार्यकारी अध्यक्ष के खलारी दौरा की सफलता को लेकर जगह जगह बैठक और प्रचार का कार्यक्रम के तहत आज पुरानी राय चुना भट्टा में एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संजय रजक तथा संचालन इंदिरा देवी ने किया। बैठक मुख्य अथिति के रूप में सुरेश बैठा , राजेश सिंह मिंटू , जालिम सिंह , साबिर अंसारी उपस्थित थे । बैठक में जनता की समस्याओं की जानकारी ली गई तथा सभी लोगो को 28 तारीख मंगलवार को अभिनन्दन समारोह सह कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने हेतु जानकारी दी गई कि 10: 30 बजे झील होटल पर स्वागत करते हुए वी -आई – पी सभागार में कार्यक्रम में भाग लेना है और कार्यक्रम को सफल बनाना है । बैठक में मुख्य रूप से जाकिर अंसारी , सदन साहू , इंद्रदेव पाठक , निरंजन साव , संजय उरांव , मिथलेश गुप्ता , प्रमोद प्रसाद , जन्नत अंसारी , कुर्बान अंसारी , मुमताज अंसारी ,जगरनाथ महतो , खैरो बैठा , ईश्वर साव , महेश महतो , इस्राफील अंसारी , रियाज अंसारी , उपासना देवी , गीता देवी , कांति देवी , अनिता देवी , रुक्मणि देवी , जानकी देवी , रबीना देवी , सलमा खातून , सहैला खातून आदि उपस्थित थे