कांड्रा के आजाद बस्ती में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त

Frontline News Desk
1 Min Read

 

सरायकेला : कांड्रा पंचायत अतर्गत बीते मंगलवार की अचानक आई आंधी ने भारी तबाही मचाई। कांड्रा पंचायत आजाद बस्ती गांव में कहर बरपाते हुए कई घरों के छप्पर उजाड़ दिए। वही आजाद बस्ती में रह रहे अकबर अली के घर में विशाल पेड़ गिर गया, जिसमे मकान का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अकबर अली ने बताया की जिस समय घटना हुई में घर पर कोई भी नहीं था और मेरी पत्नी रुकसाना खातुन अपने बच्चे के साथ एक महीना पहले बिहार गयी हूई है।जिससे एक बड़ी घटना घटने से बच गई। वही कांड्रा सिनेमा हॉल के समीप आंधी से संजय नंदी का ऑटो के ऊपर पेड़ गिर जाने से टेम्पु क्षति ग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस के प्रेस प्रवक्ता प्रकाश कुमार राजू, पीड़ित परिवार से मिले और  हर संभव मदत करने की बात कही है।

Share This Article