सरायकेला : कांड्रा के ट्रांसपोर्टर से ₹ 5 लाख रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने 36 घंटे में आरोपी बुद्धेश्वर हांसदा को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार आरोपी निमडीह थाना के रघुनाथपुर का रहने वाला है एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि 6 जून की शाम 7:00 बजे कांड्रा सिनेमा हॉल के पास रहने वाले ट्रांसपोर्टर धनंजय सिंह ने सूचना दी कि फोन करके उनसे ₹5 लाख की रंगदारी मांगी गई है ट्रांसपोर्टर ने शाम 7:00 बजे थाने में अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत की इसके बाद एसडीपीओ राकेश रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर तकनीकी टीम के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ में आरोपी ने रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की छापेमारी टीम में कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, सब इंस्पेक्टर धर्मराज कुमार,एएसआई राजीव कुमार शामिल थे ।