कांड्रा पंचायत में स्वास्थ विभाग द्वारा शनिवार को कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज टिका दिया गया
सरायकेला : कांड्रा पंचायत में स्वास्थ विभाग द्वारा आज कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज टिका दिया गया । जिसमे कोविशील्ड के पहला डोज में 18 प्लस में 198 लोगों को और दूसरे डोज में 45 प्लस वर्ग आयु में 23 लोगों का टीकाकरण किया गया है । कांड्रा पंचायत में कोविशील्ड का पहला डोज और दूसरा डोज लेने के लिए काफी भीड़ उमड़ी रही, वही सुबह से ही टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले लोगों की लाइन लगे रही । इधर कांड्रा पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा सह पूर्व मुखिया ने भी कोविशील्ड पहला डोज लिया उन्होंने ने कहा की लोग अफवाह से दूर रहे करोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। इस बिच मुख्यरूप से पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा, उप मुखिया सुबोध सिंह और वीएलडब्ल्यू प्रशांत दाँ ,जेएसएलपीएस कर्मी सुनीता प्रमाणिक, अनीता महतो, बेसाकी महतो,सुभद्रा दास, राधिका महतो, प्रतिमा देवी, सोमा घोषाल, तेजस्विनी ग्रुप से राजीव महतो, उपस्थित रहेI