कांड्रा पंचायत में स्वास्थ विभाग द्वारा बुधवार कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज  दिया गया

Frontline News Desk
1 Min Read

कांड्रा पंचायत में स्वास्थ विभाग द्वारा बुधवार कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज  दिया गया

सरायकेला : कांड्रा पंचायत में स्वास्थ विभाग द्वारा आज कोविशील्ड का पहला और दूसरा डोज (टिका )दिया गया । जिसमे कोविशील्ड के पहला डोज में 18 प्लस के लोगों को 39 और दूसरे डोज में 45 प्लस वर्ग आयु में 105 लोगों का टीकाकरण किया गया है । कांड्रा पंचायत में कोविशील्ड का पहला डोज और दूसरा डोज लेने के लिए काफी भीड़ उमड़ी रही, वही सुबह से ही टीकाकरण के लिए पहुंचने वाले लोगों की लाइन लग गई। लेकिन, जब उन्हें पता चला कि वैक्सीन का स्टाक खत्म हो गया है, तो वे नाखुश नजर आए और कुछ लोगो को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा इधर कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह एवं उपमुखिया अनिल सिंह ने कहा की लोग अफवाह से दूर रहे करोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। कांड्रा पंचायत मुखिया शंकरी सिंह उप मुखिया सुबोध सिंह और वीएलडब्ल्यू प्रशांत दाँ , जेएसएलपीएस कर्मी सुनीता प्रमाणिक, बेसाकि महतो,मालावती महतो,अनीता महतो,सुभद्रा दास, राधिका महतो, प्रतिमा देवी, सोमा घोषाल, सहिया अर्चना महतो,गंगा महतो, एवं तेजस्विनी ग्रुप से राजीव महतो उपस्थित रहे

Share This Article