कांड्रा बजार समेत कांड्रा मोड़ चेक नाका में लॉकडाउन नियम का उल्लंघन करने वाले 10 लोगों का चालान काटा
सरायकेला : कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार ने बुधवार को सार्वजनिक स्थान पर बिना मास्क बेवजह घूम रहे कांड्रा बजार समेत कांड्रा मोड़ चेक नाका में 10 लोगों का चालान काटा । रायकेला पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश के आदेशों पर जिला पुलिस की सभी पुलिस चेक नाकों पर बगैर जरुरी काम के घर से बाहर घूमने वाले लोगों से व्यापक पूछताछ की जा रही है। इस बिच उन्होंने कहा कि कोरोना की जंग को मिलजुलकर जीता जा सकता है। सभी लोग घर से मास्क पहनकर ही निकलें एवं दूरी बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि इस महामारी की चेन को तोड़ना ही इस जंग की जीत का पहला कदम है।
थाना प्रभारी ने कहा की राज्य की आर्थिक स्थित कमजोर न हो ,सरकारी गाइड लाइन में उतार चढ़ाव आता रहेगा, परन्तु इसके पालन की जिम्मेदारी हर नागरिक की है। दुकानें समय पर बंद करना समय पर खोलना सरकार के आदेशों को ध्यान में रखना है। इस कोरोना की जंग को जीतने के लिए पुलिस का सहयोग करना है।