कांड्रा स्टेशन में गुम हुआ मोबाइल को कांड्रा आरपीएफ  बरामद कर वापस लौटा दिया

Frontline News Desk
1 Min Read

 

कांड्रा स्टेशन में गुम हुआ मोबाइल को कांड्रा आरपीएफ  बरामद कर वापस लौटा दिया.

 

 

- Advertisement -

 

 

सरायकेला :  कांड्रा स्टेशन में मनसा राम प्रमाणिक नामक युवक का गुम हुआ मोबाइल कांड्रा आरपीएफ के बरामद कर वापस लौटा दिया गया है। जानकरी के अनुसार बीते मंगलवार को मनसा राम प्रमाणिक कांड्रा स्टेशन से ट्रेन पकड़कर तिरुलडीह गांव बाकारकुड़ी जा रहे थे । उनका मोबाइल प्लेटफार्म नंबर एक में गिर गया । मनसा राम प्रमाणिक गम्हरिया के किसी निजी कंपनी में कार्य करते है ड्यूटी के दौरान कांड्रा आरपीएफ की नजर प्लेटफार्म पर गिरे मोबाइल में पड़ी जिसे आरपीएफ ने मोबाइल से उसके घर का पता निकालकर व्यक्ति को आरपीएफ कार्यालय बुलाकर फोन सुपुर्द किया गया । इस कार्य के लिए मनसा राम प्रमाणिक द्वारा आरपीएफ के एएसआई नागेंद्र सिंह, आरपीएफ श्रवण कुमार पाल , आरपीएफ प्रविस् चंद्र यादव को तहे दिल से धन्यबाद दिया गया है।

Share This Article