रामगढ़: जिले केभुरकुंडा थाना क्षेत्र में किन्नर दीपावली को लेकर दुकानदारों और राहगीरों से बख्शीश मांग रहे थे. इसी दौरान किन्नरों ने एक युवक की पुलिस के सामने ही पिटाई कर दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने युवक को किन्नर से बचाकर गाड़ी में बैठाया.
जानकारी के अनुसार बख्शीश मांगने के दौरान किन्नरों की एक युवक के साथ बहस हो गई. इसी दौरान युवक ने किन्नरों को कुछ ऐसा कर दिया. जिससे वो आग बबूला हो गया और सड़क पर ही हंगामा करने लगे. सभी किन्नरों ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने झगड़ा छुड़ाने की कोशिश . लेकिन किन्नरों ने उन्हें भी नहीं छोड़ा. मारपीट छुड़ाने आए लोगों के साथ भी किन्नरों ने गाली गलौज किया. हंगामा बढ़ता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किन्नरों को समझाने की कोशिश की. लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं थे. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को किन्नरों से छुड़ाया और गाड़ी में बैठाकर ले गई.