किसानो का फसल नहीं होगा बर्बाद, नए ट्रांसफार्मर उद्धघाटन के दौरान पार्वती देवी ने कहीं.

Frontline News Desk
1 Min Read

 

किसानो का फसल नहीं होगा बर्बाद, नए ट्रांसफार्मर उद्धघाटन के दौरान पार्वती देवी ने कहीं.

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

बुढ़मू : प्रखंड क्षेत्र के गुरुगाई पंचायत पतराटोली कुबितांड में 25 के. वी. ए. का नया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन पूर्व जिप उपाध्यक्ष रांची पार्वती देवी,गुरुगाई मुखिया जयंती देवी, पंचायत समिति सदस्य गुरुगाई बंधन उराव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया, ज्ञात हो की विगत कई दिनों से ट्रांसफार्मर ख़राब था, जिसका शिकायत ग्रामीणों के द्वारा पार्वती देवी को दी गयी, पार्वती देवी ने विभागीय अधिकारियो से बात कर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया,विदित हो की ख़राब ट्रांसफार्मर होने से किसान द्वारा लगाए गये फसल पटवन के अभाव में सुखते जा रहा था बच्चों का पढ़ाई प्रभावित हो गया था और गर्मी से परेशान थे लोग नया ट्रांसफार्मर लगने से किसान एवं ग्रामीणों में ख़ुशी देखा गया.मौके पर विकास उराव, वशी अंसारी,शशि उराव, रुपेश उराव, दिलीप,श्री उराव, चारो उराव, तुलसी उराव, रोपण उराव, विनीता देवी, रेखा देवी, अनीता देवी, रोपना, अर्जुन, बाबू लाल, सुनील, निर्मल सहित सैकड़ो किसान एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

- Advertisement -
Share This Article