रिपोर्ट : देवनारायण गंझू
किसान आंदोलन के समर्थन में चामा चौक पर प्रदर्शन
चामा ।चामा चौक चामा मे भाकपा माले संयुक्त कमेटी ने कृषि कानून के विरोध में समर्थन करते हुए ।भारत बंद का चामा चौक चामा में धरना प्रदर्शन किया और रॉड को कुछ देर के लिए जाम रखा । सरकार के विरोध में नारे भी लगाए गए कृषि कानून को रद्द करने की मांग की गई।इस धरना प्रदर्शन में जगदीश गंझू,सतेश उरांव आबिद अंसारी चूंदा उरांव हरिराम करमाली अलमा खलखो ,महावीर मुंडा ,फ्रांसिस एक्का आदि लोग शामिल हैं।