कुर्मी समाज की मांग को लेकर झारखण्ड में आदिवासी समाज का विरोध जारी
Ranchi : लंबे समय से खुद को कुर्मी समाज आदिवासी में शामिल करने की मांग कर रहे है । तो दूसरी तरफ आदिवासी समाज इसका विरोध कर रहे है ।झारखण्ड में आदिवासी और कुरमी संगठन आमने – सामने खडे दिखाई दें रहे है.कुरमी समाज की ओर से झारखण्ड हाई कोर्ट में कुरमी को आदिवासी का दर्जा के लिए याचिका दायर किया गया है. कुरमी समाज द्वारा आदिवासी सूची में शामिल करने की मांग को लेकर आदिवासी समाज में जोरदार आक्रोश है. आदिवासी नेता शशि पन्ना ने शनिवार को प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कुरमी संगठन की मांग की विरोध किया है.शशि पन्ना ने कहा की आदिवासी और कुरमी जाति में धर्म भाषा सहित कई विभिनताएं हैं. आदिवासी की संस्कृति और भाषा अलग है.आदिवासी समाज में 33 अलग जातीय है हर जाति के अलग भाषा और संस्कृति है. TRI भी देखा जा सकता है.