कुसुमटोली गांव में पोल और ट्रांसफार्मर के लिए मुखिया को ज्ञापन

Frontline News Desk
1 Min Read

कुसुमटोली गांव में पोल और ट्रांसफार्मर के लिए मुखिया को ज्ञापन

विभागीय अधिकारियों से बात कर लगवाया जाएगा पोल, ट्रांसफार्मर-आशा देवी

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

खलारी।हुटाप पँचायत के कुसुमटोली गाँव के ग्रामीणों ने मुखिया आशा देवी को एक ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन में कुसुमटोली गांव में पोल एव ट्रांसफार्मर की व्यवस्था करने के लिए विभागीय अधिकारियों से बात कर समाधान करने का आग्रह किया है।ग्रामीणों ने कहा है कि गांव में बीस से ज्यादा घर है लेकिन बिजली नही रहने के कारण काफी परेशानी होती है क्योंकि गांव में पोल और ट्रांसफार्मर नही लगा है।मुखिया आशा देवी ने ग्रामीणों की समस्या को सुना और आश्वाशन दिया है कि गांव में पोल और ट्रांसफार्मर लगाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द समाधान कराया जाएगा।ज्ञापन सौंपने वाले ग्रामीणों में एस्थेर टोप्पो,मायन्ति केरकेट्टा,लोलस मिंज,कुशल मिंज,जोलजस मिंज,बिराज टोप्पो,मधुखानी केरकेट्टा,जगदीश तिर्की,सुभानी तिर्की,शशि टोप्पो,उषा खलखो,बन्दों कुजूर,सावित्री कुजूर,सरोज टोप्पो,अभिषेक केरकेट्टा,ऐरनुस मिंज,सिसिलिया मिंज,नवन केरकेट्टा आदि शामिल थे

Share This Article