राँची : भारतीय जनता पार्टी पंडरा मंडल के तत्वावधान में “सेवा ही संगठन” के तहत पंडरा बस्ती में सैकड़ों जरूरत मंदों के बीच भोजन पैकेट, बच्चों के बीच बिस्किट पैकेट, किसानों के खेत से खरीद कर लाये गये तरबूज एवं मास्क का वितरण किया गया। मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय निवासियों के बीच कोविड 19 गाईडलाईन एवं शारिरीक दूरी बनाकर उपरोक्त सामग्री का वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित राँची के सांसद ने सामग्री वितरण का शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को देश के एक एक परिवार की चिंता है वहीं संगठन के माध्यम से भी कोविड महामारी में जरूरत मंदों तक भोजन पहुँचाना हो, दवा की जरूरत हो, ऑक्सीजन हो या अस्पताल में बेड की व्यवस्था हो हम सभी ने मिलजुल कर सामुहिक रुप से इस त्रासदी का सामना किया है और अब हम इससे भी उबर रहे हैं। आगे उन्होंने कहा कि अभी लॉकडाऊन का समय है ऐसे में किसी को भोजन की समस्या नहीं हो इसके लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि सेवा ही संगठन नारे को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरा चरितार्थ किया है और आम जनता की हर जरूरत से जुड़कर हम सभी लोग सेवा कार्यों में लगे हुए हैं।
पार्टी नेता सत्यनारायण सिंह ने कहा कि संगठन की ओर से पार्टी के कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि लगातार राहत कार्य मे अपनी भुमिका निभा रहे हैं। इससे पहले बस्ती में सरना समाज के समाजसेवी शुका उराँव, दीपक तिर्की, दशरथ उराँव, प्रदीप कच्छप, सुकरा तिर्की को उपस्थित नेताओं द्वारा अंगवस्त्र ओढाकर समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुबेश पांडेय, संचालन मुकेश सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन राजेश प्रसाद ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नीरज सिंह, सुधीर सिंह, राजकुमार साहु, देवेन होता, कुमुद झा, श्रीमति रवि मेहता, अशोक यादव, अभय कुमार, प्रग्यामणि, प्रदीप सिंह, आलोक सिंह परमार, अमोद सिंह सहित कई कार्यकर्ता एवं सैकड़ों जरूरतमंद एवं गरीब लोग उपस्थित थे।