केडीएच के सेवानिवृत्त कामगारों को दी गई विदाई

Frontline News Desk
1 Min Read

सेवानिवृत्त कामगारों को दी गई विदाई

 

खलारी।केडीएच परियोजना के सेवानिवृत्त कामगारों को सम्मानपूर्वक बिदाई दी गई।सेवानिवृत्त तीन कामगारों के लिए विदाई सह सम्मान सामारोह का किया गया आयोजन दामोदर नदी के तट पर आयोजित किया गया।केडीएच परियोजना के रिले बी से सेवानिवृत्त हुए धनंजय कुमार, अब्बास मियां, और सुखराम भगत को दी गई ।इस अवसर पर उपस्थिति लोगो ने सेवानिवृत्त कामगारों को अंगवस्त्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया और उनके द्वारा किए हुए कार्यों को सभी ने सराहा ।साथ ही साथी कामगारों ने इनके सुखमय एव स्वस्थ जीवन की कामना। इस मौके पर नरेंद्र कुमार, गोल्टेन प्रसाद यादव, तिला महतो,लालबहादुर सिंह,दिलीप कुमार गौतम,किशोर सतनामी, जयप्रकाश, बीर बहादुर थापा,योगेंद्र प्रसाद, शशि उरांव,पुरे रिले, बी कर्मचारी मौजूद थे ।

Share This Article