केडीएच में 4 अगस्त से शुरू होगा 38 वां चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता
खलारी। रैंबो क्लब केडीएच के द्वारा 38 वां चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत 4 अगस्त से की जाएगी। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में रांची जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला देवी शामिल होंगी। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में कांके पूर्वी के जिला परिषद सदस्य संजय महतो, बुढ़मू पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू, कार्मिक अधिकारी केडीएच नवनीत शेखर शामिल रहेंगे। इसकी जानकारी देते हुए आयोजन समिति के प्रकाश महतो ने बताया कि विधानसभा सत्र चलने के कारण आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो का आगमन उद्घाटन समारोह में नहीं हो पाएगा। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 15 अगस्त को होगा।