केडी नेहरू स्टेडियम में अतिक्रमण का विरोध,जिला परिषद रतिया गझू केडीएच पीओ ऑफिस के सामने देंगे धरना

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

केडी नेहरू स्टेडियम में अतिक्रमण का विरोध,जिला परिषद रतिया गझू केडीएच पीओ ऑफिस के सामने देंगे धरना।

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

खलारी  :  खलारी पश्चिमी के जिला परिषद सदस्य रतिया गझू केडी नेहरू स्टेडियम में हो रहे अतिक्रमण को लेकर सीसीएल पर सवाल उठाए हैं. जिसके विरोध में उन्होंने केडीएच परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना देने का ऐलान किया है. इस संबंध में रतिया गझू ने बताया कि 15 जून को पत्र के माध्यम से महाप्रबंधक को यह बताया गया था कि केडी नेहरू स्टेडियम जो कि सीसीएल की है उस पर एक व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण कर उसे बेचा जा रहा है. जिसके कारण स्टेडियम का अस्तित्व खतरे में है. उक्त स्टेडियम केडीएच परियोजना के अधीन आता है . इस स्टेडियम में साल 1983 -1984 में दो सेंट्रल स्पोर्ट्स का भी आयोजन हो चुका है. वही केड़ी ओल्ड कॉलोनी में रहने वाले कामगारों के बच्चों के लिए खेलने का एकमात्र मैदान है .पत्र देने के बावजूद भी सीसीएल की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके विरोध में जल्द ही वे केडीएच परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना देंगे.

- Advertisement -
Share This Article