कैंप लगाकर ग्रामीणों का किया गया वैक्सिनेशन
बुढ़मू : कोरोनाकाल में हॉट स्पोर्ट बना बड़का मूरू में सोमवार को वैक्सिनेशन शिविर लगाकर ग्रामीणों को कोविड 19 का वैक्सीन दिया गया। सी ओ शंकर विद्यार्थी, तथा बीडीओ नम्रता जोशी की पहल व उमेडंडा पंचायत के उपमुखिया एस के सिंह तथा बीपीओ इम्तियाज़ अंसारी की विशेष देखरेख में आयोजित शिविर में पहुंचे 19 लोगों ने कोवीशिल्ड का वैक्सीन लगवाया। उस दौरान लोगों का कोविड एंटीजन जांच भी किया गया। जिसमें एक भी लोग पॉजिटिव नहीं मिले।
हालाकि धीरे धीरे वैक्सीन के लिए लोगों का हुजूम उमड़ रहा था। परंतु उसी दौरान गांव में एक ग्रामीण की असामयिक मौत हो गई। जिस कारण 19 ग्रामीणों का वैक्सिनेशन कर जल्द ही वैक्सिनेशन कार्य को बंद कर दिया गया।
अगला कैंप आगामी 21 जुन के बाद लगाने की बात कही गई है।
इसके पूर्व पंचायत के उपमुखिया एस के सिंह व रोजगार सेवक अफाक मंजर ने गांव में घूम घूम कर कोरोना वैक्सीन के लिए लोगों को जागरूक किया। और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित किया।
शिविर के सफल आयोजन में मदन ठाकुर, भारती देवी,कृति देवी,काजल देवी,सहित सी एच सी बुढ़मू से आए सभी हेल्थ वर्करों के सराहनीय योगदान रहा।