कैब एग्रीगेटर कंपनी ‘सुग्गा द ऑनेस्ट टैक्सी’ की सेवाएं अब रांची में भी उपलब्ध

Frontline News Desk
1 Min Read

कैब एग्रीगेटर कंपनी ‘सुग्गा द ऑनेस्ट टैक्सी’ की सेवाएं अब रांची में भी उपलब्ध

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

Ranchi : कैब एग्रीगेटर कंपनी ‘सुग्गा द ऑनेस्ट टैक्सी’ की लॉन्चिंग मंगलवार को प्रेस क्लब, रांची में की गई। जमशेदपुर में कंपनी अपनी सेवाएं पहले से दे रही है। सर्विस का विस्तार करते हुए सुग्गा रांची में अपनी सेवाओं की शुरुआत कर रही है। रांचीवासी मिनी सेडान, ऑटो, बाइक ,एसयूवी की राइड ले सकते हैं । कैब एग्रीग्रेटर के फील्ड में उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव और ड्राइवर को केंद्र बिंदु में रखना कंपनी का प्रमुख विजन है । कंपनी के फाउंडर व डायरेक्टर विकास सिंह, अनुराग गौतम, विशाल मिश्रा, कनाडा निवासी राजीव झा,सुमित मेहरा हैं। उक्त जानकारी कंपनी के सीईओ विशाल मिश्रा ने दी। उन्होंने कहा कि सुग्गा सबसे कम कमीशन, ड्राइवर को रिटायरमेंट सिक्योरिटी , ड्राइवर और राइडर के लिए फेयर ट्रांसपेरेंसी, 24 घंटा सपोर्ट सर्विस, इंस्टेंट विथड्रॉवल ऑफ मनी की सुविधा, नो कैंसिलेशन बाय ड्राइवर, नियमित मासिक आय ,ट्रांसपेरेंट फेयर ऑफिस की सुविधा दे रही है। श्री गौतम ने बताया कि सुग्गा कंपनी जल्द ही 32 शहरों में सेवाएं लॉन्च करने जा रही है।

Share This Article