कॉपरेटिव सदस्यों ने किया जमीन का निरीक्षण
खलारी।किसान विकास फल सब्जी खलारी लिमिटेड के तहत कॉपरेटिव सदस्यों ने विश्रामपुर में जमीन का निरीक्षण किया।कॉपरेटिव सदस्य बाबूलाल गंझू एव बालेश्वर भोगता ने विश्रामपुर के बड़की टॉड में जमीन का निरीक्षण किया और टमाटर की खेती लगाने पर विचार विमर्श किया गया।वही जमीन का निरीक्षण कर खेती के लिए जमीन का चयन किया गया।साथ ही भूमि पूजन के लिए भी स्थल का चयन किया गया है।सदस्य बाबूलाल गंझू के द्वारा टमाटर की खेती के लिए सहयोग किया जाएगा।वही खलारी प्रखण्ड में बने कोल्ड स्टोर के जल्द उदघाटन कराने की बात कही।इस मौके पर सुरेश मुंडा,राजेश मुंडा,विष्णु उराँव आदि शामिल थे