कोंग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) की राष्ट्रीय सोशल मीडिया की वाईस चेयरमैन बनी श्रुति बोस

Frontline News Desk
1 Min Read

कोंग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई (NSUI) की राष्ट्रीय सोशल मीडिया की वाईस चेयरमैन बनी श्रुति बोस।

Ranchi : छात्र संगठन ( NSUI ) ने सोशल मीडिया की लिस्ट जारी की है। जिसमे कोलकाता के श्रुति बोस को NSUI सोशल मीडिया वाईस चेयरमैन बनाये गए है। श्रुति बोस ने NSUI मे एक दशक से कार्य कर रही है। श्रुति बोस NSUI मे जिला कोऑर्डिनेटर से शुरुआत की थी। श्रुति बोस ने इससे पहले NSUI नेशनल कोऑर्डिनेटर और झारखण्ड के प्रभारी भी रह चुकी है।

 

श्रुति बोस एक साधारण परिवार से है। श्रुति बोस ने अपने काम और मेहनत के बदोलत आज राष्ट्रीय टीम में वाईस चेयरमैन के पद पे मनोनीत कि गए है।वाईस चेयरमैन बनाये जाने पर NSUI नेशनल प्रभारी रूचि गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने बधाई दी है।

- Advertisement -
Share This Article