गढ़वा से विवेकानंद कुजूर की रिपोर्ट
एनएच 343 गढ़वा अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर ट्रक पलटा
गढ़वा : एनएच 343 गढ़वा अंबिकापुर मुखिय मार्ग पर कोको कोला व प्याज लदा ट्रक असन्तुलित होकर पलट गया,हालाकिं इस दौरान के जान माल का नुकसान नही हुवा है। ज्ञात हो कि ट्रक नम्बर CG04JC- 5385 नंबर का ट्रक अंबिकापुर के रास्ते होते हुए गढ़वा की ओर जा रहा था, तेज गति में पास लेने के दौरान असन्तुलित होकर गढ्ढे में जा फिसला और दुर्घटना हो गई। इस दौरान ट्रक में सवार ड्राइवर एवं खलासी बाल बाल बच गए, ट्रक पलटने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।जबकि उपचालक घटनास्थल पर मौजूद था,सूचना पर पहुँची प्रशासन के द्वारा उपचालक से पूछताछ में बताया कि पास लेने के क्रम में वाहन असंतुलित होकर पलट गई। इसमें किसी तरह का हताहत नहीं हुई है। अब देखना है कि ट्रक में लोड कितना सामान सुरक्षित हैं। प्रशासन द्वारा वाहन के कागजातों की जाँच की जा रही थी।वहीं क्रेन को भी बुलाया गया था।जिससे वाहन को उठाया जा सके।