कोयला तस्करी जोरो पर,तस्करी में कई सफेदपोश है शामिल
तस्कर कई तरह के वाहन का कर रहें है प्रयोग तस्करी में
बुढ़मू : वन विभाग ने कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध कोयला लदा ओमनी वाहन नम्बर JH01E-8181 को जप्त कर लिया है वहीं वाहन चालक फरार हो गया।ज्ञात हो कि बुढ़मू थाना क्षेत्र में अवैध कोयले की तस्करी बदस्तूर जारी है,जो रुकने का नाम नही ले रही है।कोयला तस्कर,पिपरवार,मगध,आम्रपाली सहित छापर कोलयरी क्षेत्र से सीआईएसएफ को धूल झोककर कोयले को बुढ़मू, ठाकुरगांव व मांडर के क्षेत्रों में बेधड़क कोयले की तस्करी करते है।हालांकि बीच बीच मे अवैध कोयले के खिलाफ पुलिस का अभियान चलता है जिसमे बड़े तो नही परन्तु कुछ बाइक व छोटे तस्करों को दबोचा जाता है।परंतु बड़े तस्कर इससे साफ बच जाते है जिससे पुलिस की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग जाता है।हाल ही के दिनों में शाम होते ही हिन्दगीर के रास्ते कोयले की तस्करी की जाती है और पुलिस की चेकिंग अभियान बुढ़मू व ठाकुरगांव के बीच चलाया जाता है।बहरहाल जो भी हो परन्तु आज भी कोयला,बालू की तस्करी जगजाहिर है वही हब्बा डब्बा व गांजे कि भी इन दिनों बुढ़मू क्षेत्र में बड़े जोरो पर चल रहा है।
ट्रैक्टर, हाइवा, टर्बो ट्रक,बोलेरो,मारुति ओमनी व बाइक से कोयले की तस्करी : कोयला तस्कर तरह तरह के उपाय कर कोयले की तस्करी करते है कभी मारुति ओमनी वाहन,कभी बोलेरो वाहन तो कभी टर्बो ट्रैक्टर, हाइवा व बाइक से तस्करी करते है।हाल के दिनों में मारुति ओमनी को वन विभाग द्वारा पकड़ा गया वह्नि बोलेरो में लदे कोयले को बुढ़मू पुलिस द्वारा पकड़ा गया था।इसके बावजूद भी तस्करी थमने का नाम नही ले रही हैं।
धड़ल्ले से चल रहा है कोयला व बालू : इन दिनों कोयला व बालू की तस्करी रात के अंधेरे में कोयजम के रास्ते उमेडण्डा होते हुए राँची ले जाया जाता है।बालू वाहनों में 300 सीएफटी का चालान रहता है जबकि 700 सीएफटी का ओवरलोडिंग कर हाइवा वाहन धड़ल्ले से चलते है।जिसकी जाँच भी नही किया जाता है वही कोयले के ऊपर बालू या ईंट का टुकड़ा लाद कर तस्कर तस्करी करते है।अब देखना है कि इसपर प्रशासन क्या कार्रवाई करती हैं।