*कोयलॉचंल क्षेत्र मे फिर हुई पीएलएफआई की दस्तक*
*पिपरवार के कांटा घर में किया विस्फोट*
*लेवी की मांग को लेकर उग्रवादियों ने दिया घटना को अंजाम*
सीसीएल पिपरवार कोयलॉचंल क्षेत्र में लंबे समय के बाद उग्रवादी संगठन पीएलएफआई ने अपनी दस्तक दी है।बीती रात संगठन के करीब एक दर्जन हथियारबन्द उग्रवादियों ने पिपरवार के पांच नम्बर कांटा घर मे हमला कर बम विस्फोट किया,साथ ही पर्चा छोड़कर बिना वार्ता किये काम चालु नही करने की चेतावनी देकर जंगल की ओर चले गये।उग्रवादियों के बम विस्फोट मे वहां ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ के जवान बाल-बाल बच गये,लेकिन कांटा घर के अन्दर रखे सामान पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।उग्रवादियों की संख्या 13 के करीब बताया गया और सभी हथियार से लैश थै,कांटा घर पहुंचते ही उग्रवादियों ने वहां तैनात सीआईएसएफ के जवानो को भगा दिया और घटना को अंजाम दिया,इधर सूचना पाकर पिपरवार पुलिस,सीआईएसएफ और सीसीएल अधिकारी मौके पहुंचकर घटना की जानकारी ली।घटना के बाद क्षेत्र मे दहशत का माहौल है।
*डीआईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण*
पिपरवार के पांच नंबर कांटा घर में उग्रवादी हमला की सूचना पाकर सीआईएसएफ के डीआईजी एस.एस. मिश्रा और कमांडेड मंगा चौधरी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जवानो से बात की,साथ ही सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम करने का निर्देश दिया।वहीं सीसीएल के मुख्य सुरक्षा पदाधिकारी कैप्टन एस.आर.बनर्जी,टंडवा एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम सहित कई वरीय अधिकारियों ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जानकारी ली।