कोराबार में तीन दिवसीय कोविड 19  वैक्सिनेशन शिवर हुआ प्रारंभ, पहले दिन 160 ग्रामीणों ने लिया वैक्सीन

Frontline News Desk
1 Min Read
कोराबार में तीन दिवसीय कोविड 19  वैक्सिनेशन शिविर आज से हुआ प्रारंभ।
पहले दिन 160 ग्रामीणों ने लिया वैक्सीन।
बुढ़मू :    प्रखंड के कोराबार गांव में  मंगलवार को कोरोना कोविड -19 से बचाव हेतु वैक्सीनेसन कैम्प का आजोयन किया गया | *प्रखंड मुख्यालय बुढ़मू व *जीप उपाध्यक्ष पार्वती देवी* के सार्थक प्रयास  से आयोजित उक्त तीन दिवसीय वैक्सिनेशन *शिविर में पहले दिन 160 ग्रामीणों ने कोविशिल्ड का वैक्सीन लिया।*
शत प्रतिशत  वैक्सीनेशन के तहत आयोजित यह शिविर आज के बाद लगातार दो दिनों तक और आयोजित किया जाएगा। ताकि ग्रामीणों का शत प्रतिशत वैक्सिनेशन किया जा सके। कैम्प में जिप उपाध्यक्ष रांची पार्वती देवी ने पहला वैक्सीन लेकर कैंप का शुभारम्भ किया | वहीं  मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक करते हुए पार्वती देवी ने लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित भी किया। मौके पर वी. एल. डब्लू रोहित भगत, जे. एस. एल. पी. एस.के रेखा पांडेय एवं  टीम के  लोग, आंगनवाड़ी सेविका, नर्स, सहिया सहित सैकड़ो के संख्या में वैक्सीन लेने वाले महिला -पुरुष उपस्थित थे |
Share This Article