कोरोना काल में बेहतर मेडिकल सेवा प्रदान करने के लिए मुन्नू शर्मा को किया गया सम्मानित
रांची।गुरु नानक सेवक जत्था , गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा और ओशनिक बिल्टेक कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड राँची के द्वारा* आज संयुक्त रूप से कोविड सेवा सम्मान और रक्त वीर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया गुरुद्वारा साहिब में कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले लोगों को उनके सेवा भाव के लिए सम्मानित किया गया।ज्ञात हो कि कोरोना काल में मुन्नु शर्मा के द्वारा कोयलांचल एवम राज्य के अलग अलग जगहों के मरीजों को राँची में प्लाज्मा,ब्लड, ऑक्सिजन बेड, वेंटिलेटर, एम्बुलेंस, ICU बेड, शव वाहन,ब्लैक फंगस मरीजों की सहायता कोविड़ मरीजों की मदद एवम सेवा के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
मौके पर राँची एवम राँची के बाहर के कोरोना काल मे कोरोना योद्धाओं एवम रक्तदान करने वाले को सम्मानित किया गया है।