कोरोना कॉल में लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है कांड्रा पुलिस

Frontline News Desk
2 Min Read

कोरोना कॉल में लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है कांड्रा पुलिस

लोगों के बीच वितरण किया खाद्यान्न समाग्री

 

 

- Advertisement -

सरायकेला : कोविड-19 वायरस के फैलते संक्रमण के बीच लोगों को राहत पहुंचाने के लिए जहां विभिन्न सामाजिक संगठन और उसके कार्यकर्ता जी जान से जुटे हैं, वही प्रशासनिक स्तर से भी ऐसे लोगों की मदद के लिए ठोस सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं I इस विषम परिस्थिति में कई अधिकारी सच्चे कोरोना वारियर बनकर लोगों को जरूरी सुविधाएं मुहैया करा रहे हैं और मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं I कुछ ऐसा ही जनहित का काम सरायकेला खरसावां जिला के कांड्रा थाना पुलिस भी कर रही है I कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस महकमा गांव गांव तक जाकर संक्रमित परिवारों को आवश्यक दवाओं से लेकर खाने पीने की वस्तुएं भी प्रदान कर रहा है I पहले जहां ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की गाड़ियां देखकर लोग दूर भाग खड़े होते थे, वहीं लोग अब उम्मीद लगाए इनके नजर आने का इंतजार करते नहीं थक रहे हैं I चाहे बाजारों में उमड़ी भीड़ को शारीरिक दूरी के नियमों का एहसास कराने की बात हो या फिर मास्क चेकिंग अभियान सभी तरह के गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने में भी स्थानीय पुलिस की बड़ी भूमिका रही है I थाना प्रभारी स्वयं घूम घूम कर लोगों के बीच खाद्यान्न समाग्री और मास्क वितरित कर रहे हैं और उनसे वायरस के संक्रमण से बचाव के तरीके अपनाने की अपील कर रहे हैं I आज कांड्रा के पिण्ड्राबेड़ा समेत गांव सालमपाथर एवं दर्जनों गाँवो में जाकर आज गरीब असहाय लोगों के बीच खाद सामग्री का वितरण किया । पुलिस प्रशासन के इस जन उपयोगी कार्यों की लोग प्रशंसा कर रहे हैं I इस मौके पे कांड्रा थाना से कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार, कांड्रा थाना से अरुण कुमार सिंह,एवं जीतेंदर चौहान उपस्थित थे ।

Share This Article
चैट करने के लिए क्लिक करे।