कोल्हान प्रमंडल के उच्चतम राष्ट्रीय ध्वज का उद्धघाटन और झंडात्तोलन किया गया
जमशेदपुर। रास्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के मौके पर ग्रुप केंद्र ,केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल जदूगोड़ा के नवनिर्मित कैम्प में आज कोल्हान प्रमंडल के उच्चतम राष्ट्रीय ध्वज का उद्धघाटन और झंडात्तोलन मुख्य अतिथि सह पुलिस उप महानिरीक्षक आशु शुक्ल के द्वारा किया गया।
उच्चत्तम रास्ट्रीय ध्वज की कुल लंबाई 35.5 मीटर हैं, वहीं इसके अलावा खेल दिवस के मौके पर उप महानिरीक्षक आशु शुक्ल के द्वारा खेलाडियों को शॉल ओढ़ाकर और मेमोंट देकर सम्मानित भी किया गया।
उप महानिरीक्षक आशु शुक्ल ने कहा आज हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद्र के जन्म दिवस के मौके पर आज कोल्हान प्रमंडल में उच्चतम रास्ट्रीय ध्वज का उद्धघाटन और झंडाउत्तोलन किया गया, जिसका लंबाई कुल 35 .5 मीटर हैं वहीं खेलाडियों को आज सम्मानित भी किया गया, हमारे देश खेलाड़ी काफी अच्छे प्रदशन कर रहें हैं और देश के नाम भी रोशन कर रहें ।
इस मौके पर आशिष कुमार , एन. सी. देव, आनंद लुईस मिंज ,जे .पी .सिंह, बिरदन मरांडी, हसन इमाम मालिक ,क्योशी एल नागेश्वर राव , के एन हलधर , उप कमांडेंट ग्रुप केंद्र एवं अन्य गणमान्य पदाधिकारी उपस्थित रहें ।