कोल फील्ड मजदूर यूनियन तथा एनके प्रबंधन के बीच एजेंडा मीटिंग मजदूरों की समस्याओं पर हुई चर्चा

Frontline News Desk
2 Min Read

 

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

कोल फील्ड मजदूर यूनियन तथा एनके प्रबंधन के बीच एजेंडा मीटिंग

मजदूरों की समस्याओं पर हुई चर्चा

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

खलारी।कोल फील्ड मजदूर यूनियन एनके एरिया तथा एनके प्रबंधन के बीच मजदूरों की समस्याओ को लेकर एजेंडा मीटिंग हुई।मीटिंग में यूनियन द्वारा दिये गए मांग पत्र पर चर्चा हुई।जिसमे 15 अगस्त तक मजदूरों का प्रमोशन, जर्जर स्कूल बस की मरम्मती, खदानों में हैवी एव लाइट व्हीकल के लिए अलग अलग सड़क बनाने, बिस्थापित गांव न्यू मुंडा टोली के विकास करने, चुरी कॉलोनी में हॉस्पिटल रोड की मरम्मत एव कॉलोनी में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था,सभी कॉलोनियों में स्ट्रीट लगाने,डकरा परियोजना अंतर्गत मोहननगर एव महावीर नगर कॉलोनी में जलापूर्ति की व्यवस्था सुदृढ करने,खदानों को सुरक्षा हेतु घेराबंदी करने,एनके एरिया में बन्द पड़े रोड सेल को पुनः चालू करने, सभी परियोजना में आवशयकता अनुसार मैन पावर बजट भेजने,एनके एरिया में उच्च शिक्षा एव तकनीकी शिक्षा हेतु आईटीआई, बीसीए,बीएड की पढ़ाई हेतु व्यवस्था करने,डकरा सेंट्रल अस्पताल में सभी सक्षम डॉक्टरों की व्यवस्था करने आदि मांगो पर चर्चा हुई।महाप्रबंधक ने कई मुद्दों पर सकारात्मक पहल करते हुए विभागीय अधिकारियों को कारवायी करने का निर्देश दिया। एजेंडा मीटिंग में महाप्रबंधक संजय कुमार, एसओपी भावेश कुमार राठौर,पीओ नरेश सिंह,दिलीप कुमार सिंह, जे अब्राहम तथा यूनियन की ओर से कार्यकारी अध्यक्ष विनय सिंह मानकी, मिथलेश कुमार सिंह, ध्वजा राम धोबी,नंदू मेहता,रमेश सिंह,इस्लाम अंसारी,राजेंद्र चौहान, हलीम खान,रामप्रवेश सिंह,रामा उराँव,बिरमल कुमार,अनूप रजक,सुदेश पासवान, उदयनाथ,प्रधान मुंडा सहित कई लोग शामिल थे।

Share This Article