कोविड-19 अनुरूप व्यवहार के लिए आधा दर्जन संस्थान सम्मानित

Frontline News Desk
2 Min Read

कोविड-19 अनुरूप व्यवहार के लिए आधा दर्जन संस्थान सम्मानित,कोरोना प्रसार रोकने की प्रतिबद्धता सम्बंधी ली गई सामूहिक शपथ

 

रांची : उपायुक्त छवि रंजन के निदेश पर जिले में कोविड अनुरूप व्यवहार कैंपेन चलाया जा रहा है। उसी क्रम में शनिवार को कोविड-19 जागरुकता कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी संजय कुमार ने शहर के कई इलाकों में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ढिलाई बरतते दिखे प्रतिष्ठानों/ संस्थानों को जहां चेतावनी दी गई, वहीं कुछ ऐसे संस्थानों जहां कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का समुचित अनुपालन मिला, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इन्हें किया गया सम्मानित

- Advertisement -

सम्मानित किए जाने वालों में डीएवी कपिलदेव कडरू, आईसीआईसीआई बैंक शाखा हिनू , शांभवी फिलिंग स्टेशन हरमू, आकाश ऑफसेट प्रिंटिंग प्रेस अशोकनगर, मेकओवर ब्यूटी सैलून डोरंडा तथा कुसाई का एक मेडिकल स्टोर शामिल है।

कोविड-19 के प्रसार को रोकने हेतु प्रतिबद्धता संबंधी ली गई सामूहिक शपथ

चूंकि पेट्रोल पंप तथा बैंक आदि ऐसे सार्वजनिक परिसर हैं जहां दिनभर आम लोगों का आवागमन लगा रहता है। इन संस्थानों से जुड़े लोगों को कोविड के प्रति जागरूक करना अपेक्षाकृत अधिक जरूरी है, अतः इसी उद्देश्य से शनिवार को हरमू स्थित शांभवी फिलिंग स्टेशन के फिलिंग स्टाफ को नोडल पदाधिकारी ने प्रतिबद्धता शपथ दिलवाई। शपथ लेने वालों में रीता तिग्गा, मीरा गुरुंग, बिरसी खलखो, आशा तिग्गा, सुनीता देवी, दयामणि लकड़ा, अमित कुजुर, भुवन साहू सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।वहीं आईसीआईसीआई बैंक हिनू शाखा में कोरोना प्रसार रोकने संबंधी प्रतिबद्धता शपथ लेने के दौरान शाखा प्रबंधक प्रियंका सिंह के अलावा पुष्पा कुमारी, साजिद इकबाल, मनीषा सिंह, शुपम अग्रवाल आदि मौजूद थे।

 

Share This Article