एसडीओ राँची की अध्यक्षता में जांच टीम का गठन
यूरिया विक्रताओं के स्टॉक पंजी एवं गोदाम की जांच
कोविड 19 नियामक एवं कालाबाज़ारी करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: एसडीओ रांची
कोविड 19 के मानकों के अनुपालन की जांच
रविवार को अनुमण्डल पदाधिकारी रांची लोकेश मिश्रा की अगुवाई में जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, एवं अंचलाधिकारी की एक टीम गठित कर विभिन्न प्रखंडों में यूरिया की दुकानों पर सोशल डिस्टेनसिंग तथा कोविड19 संबंधी अन्य सावधानियों की जांच की गई। इस दौरान दुकान संचालकों को कोविड से बचाव हेतु जरूरी मानकों के अनुपालन हेतु निदेश दिया गया।
रविवार को एसडीओ रांची की अध्यक्षता में जांच टीम गठित कर जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान यूरिया विक्रेताओं से सोशल डिस्टेनसिंग नॉर्म एवं कोविड 19 से बचाव हेतु अन्य मानकों के अनुपालन हेतु निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त किसानों/खरीददारों से बिक्री मुल्य इत्यादि के बारे मे जानकारी ली गई। सभी यूरिया विक्रेताओं को यह हिदायत भी दी गई कि इसकी बिक्री निर्धारित कीमत पर ही की जाए।
*स्टॉक रजिस्टर से गोदाम के स्टॉक का मिलान*
पूर्व में प्राप्त शिकायतों के आलोक में जांच टीम द्वारा विभिन्न दुकानदारों के स्टॉक रजिस्टर का मिलान गोदाम में उपलब्ध सामग्री से की गई। जिससे कि कालाबाज़ारी संबंधी शिकायतों पर लगाम लगाया जा सके।
अनुमण्डल पदाधिकारी रांची लोकेश मिश्रा ने कहा, “किसानों के हित एवं पूर्व में प्राप्त शिकायतों के मद्देनजर इस तरह के जांच अभियान आगे भी चलाये जाएंगे। इसके अतिरिक्त कोविड19 से संबंधित मानकों के अनुपालन का जांच भी किया जाएगा। किसी भी तरह की अनियमितता मिलने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।”