क्लोन एटीएम बना साईबर अपराधियों ने उड़ाए पैसे

Frontline News Desk
3 Min Read

साईबर अपराधियों ने नए तरीके इस्तेमाल कर उड़ा रहें है पैसे,हो जाए सावधान।

 

Ranchi : रांची में साइबर अपराधी ने हरमू हाउसिंग कॉलोनी में रहने वाले सुधाकर समल के खाते से  क्‍लोन एटीएम  के जरिए 1.22 लाख रुपये उड़ा लिए । जबकि उन्हें ना कॉल कर खाते की जनाकारी ली गई और न ही ओटीपी की जानकारी ली गई। आशंका जताई जा रही है कि क्लोन एटीएम तैयार कर उनके खाते से रुपये उड़ाए गए हैं।इस मामले में सुधाकर समल ने अरगोड़ा थाने में एफआइआर दर्ज कराई है। इसमें बताया है कि उनका खाता एचडीएफसी रातू रोड शाखा में पिछले 6 वर्ष से संचालित है। उनके अकाउंट से अचानक रुपये गायब हो गए। उन्होंने पुलिस को बैंक स्टेटमेंट भी उपलब्ध कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।दूसरी ओर राजधानी रांची में क्लोन एटीएम तैयार कर एक और अवैध निकासी का मामला सामने आया है। इस मामले में सेना के जवान को निशाना बनाया गया है। नामकुम स्थित आर्मी कैंट के जवान संतोष कुमार के खाते से 46 हजार रुपये की निकासी कर ली गई। उन्हें इसकी जानकारी तब मिली, जब उनके मोबाइल पर मैसेज मिला। जबकि उनका एटीएम उनके पास ही था। किसी को पिन व डिटेल्स भी नहीं बताया था। निकासी के बाद जब वे अपनी बैंक शाखा पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि चुटिया के स्टेशन रोड स्थित एटीएम से रुपये की निकासी कर ली गई है। इसके बाद वे चुटिया थाना पहुंचे और प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।बताते चले कि स्किमर के जरिए जालसाज एटीएम कार्ड का क्लोन बना लेते हैं और खाते से पैसा निकाल लेते हैं। स्कीमर एक डिवाइस होती है। एटीएम मशीन में जहां कार्ड लगता है, वहां वह लगा दी जाती है। इससे जब कोई व्‍यक्ति पैसे निकालने एटीएम आता है तो उसे पता ही नहीं होता कि यहां स्कीमर लगा हुआ है। दरअसल यह डिवाइस उसी जगह में फिट हो जाती है जहां कार्ड लगता है। जब कोई इसमें कार्ड लगाता है तो यह कार्ड का डेटा कॉपी कर लेता है और फिर जालसाज उसी डेटा से दूसरा कार्ड बनाकर संबंधित बैंक खाते से पैसे निकाल लेते हैं।

Share This Article