क्वार्टर में ताला तोड़कर हुई चोरी, 5 हजार नगद समेत कई सामान ले उड़े चोर
खलारी – थाना क्षेत्र के केडीएच काली मंदिर के निकट सीसीएल क्वार्टर संख्या 29 मे चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. क्वार्टर में ताला बंद रहने पर ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. 29 नंबर क्वार्टर में सीसीएल कर्मी अजय गंजू रहते हैं जो रोहिणी परियोजना में कार्यरत हैं. वे अपने गांव कल्याणपुर गए हुए थे वापस लौटे तो क्वार्टर का ताला टूटा हुआ पाया. चोरों ने उनके यहां से गैस सिलेंडर और बर्तन ले जा चुके थे. वही कमरे में एक अलमारी को भी तोड़ा गया जहां रखे 5,000 नगद की चोरी कर ली गई . वही 30 नंबर क्वार्टर दनिया गन्झु का है. वे लोग बरवा टोला गांव में गये हुए थे. उनके आवास पर भी चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया और बाहर के दरवाजा तोड़ दिया, लेकिन किसी का आहट पाने के साथ ही चोर भाग निकले. चोरों के द्वारा ताला तोड़ने वाला लोहे का औजार भी वहां से बरामद किया गया है. कॉलोनी में हुई चोरी इस घटना से लोग काफी चिंतित हैं. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है