क्षेत्र में बढ़ती बिजली की समस्या से परेशान किसान पहुँचे सांसद के पास,कहा बिजली की समस्या से किसानों को हो रहीं है कृषि कार्य में परेशानी

Frontline News Desk
3 Min Read

क्षेत्र में बढ़ती बिजली की समस्या से परेशान किसान पहुँचे सांसद के पास,कहा बिजली की समस्या से किसानों को हो रहीं है कृषि कार्य में परेशानी

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

बुढ़मू : बढ़ती बिजली की समस्या से किसानों को हो रहीं है कृषि कार्य करने में परेशानी,जिसके बाद किसानों की एक टीम राँची सांसद संजय सेठ से की मुलाकात, कहा बिजली की समस्या से हम सभी को निजात दिलाई जाए।ताकि हम किसान खेती बारी कर सके।सांसद ने किसानों के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि आपकी समस्या का निराकरण जल्द की जाएगी और उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए विभाग के जीएम से बात की व समस्या का निदान अभिलंब करने का निर्देश दिया।सांसद के पहल से विभाग के जीएम  की ओर से संतोषजनक जवाब मिला।ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी रांची जिला ग्रामीण किसान मोर्चा के ठाकुरगांव मंडल अध्यक्ष उत्पल शाहदेव के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद से मिल दुर्दशा से अवगत कराया जिसके बाद  कार्रवाई की गई।ज्ञात हो कि बुढ़मू प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों बिजली पर्याप्त रूप से नही मिल रही है।लगातार क्षेत्र में बिजली की आंखमिचौली जारी है।ऐसे में किसानों द्वारा लगाई गई फसल का पटवन समय पर नही हो पा रहा है जिससे फसल सूखने लगा है।

 

- Advertisement -

 

बुढ़मू में हैं सबस्टेशन, फिर भी बिजली की समस्या बरकरार,आखिर किसकी है लापरवाही : बिजली की समस्या किसानों व प्रखंड के लोगो को न हो इसको लेकर प्रखंड के सिदरौल में सबस्टेशन बनाया गया।बावजूद आज भी बिजली की समस्या से लोगो को निजात नही मिली है।ऐसा नही है कि यहां बने सबस्टेशन तक बिजली नही पहुँचती है।यहाँ तक निर्वाध बिजली आती है परंतु यहाँ से इसकी आपूर्ति पूर्ण रूपेण प्रखंड में नही की जाती है,जिससे आज भी समस्या बनी हुई है। बिजली विभाग के अधिकारीयों की यह लापरवाही है। यहाँ से बिजली को राँची सहित अन्य क्षेत्रों में सप्लाई कर देते हैं।

बिजली विभाग के प्रति किसानों में आक्रोश : लगातार बिजली की आंखमिचौली से प्रखंड क्षेत्र के किसानों में काफी आक्रोश व्याप्त है जो कभी भी बड़ा रूप ले सकता है।अगर इस समस्या से जल्द लोगो को निजात नही मिली तो आने वाले समय मे एक बड़ा आंदोलन का रूप धारण कर सकता है विभाग के प्रति।आखिरकार कबतक कृषक अपने फसल को पटवन की वजह से बर्बाद करेंगें।बिजली विभाग किसानों के प्रति क्यों नही है गंभीर।।बिजली कटने से फसलों पर पड़ता है प्रभाव।जिससे फसल उपज में भारी गिरावट होती है जिसका खामियाजा आमलोगों को भुगतना पड़ता है। महंगाई साठवें आसमान में चला जाता है।

- Advertisement -

मौके पर किसान अर्जुन महतो, राम कुमार महतो, मुकेश साहू, रामजी महतो, दशरथ उरांव, राजू साहू, प्रकाश महतो, राजकुमार महतो, हिसरी महतो, राजू महतो, बलराम महतो, प्रकाश ठाकुर सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे।

Share This Article