कड़कड़ाती ठंड में धरना जारी,सरकार है चुप

Frontline News Desk
1 Min Read

कड़कड़ाती ठंड में धरना जारी,सरकार है चुप

 

Ranchi : 14वें वित्त पंचायती राज कर्मचारी संघ के द्वारा लगातार धरना जारी है,धरने के दौरान दिनभर रुक रुक कर लगातार नारेबाजी की गई। साथ ही साथ शाम में 4:00 से 6:00 तक लाइन चैन बना कर ताली बजाओ अभियान चला रोजगार की मांग की गई।इस दौरान संघ ने कहा कि अगर मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है तो शुक्रवार को हम सभी पुनः मुख्यमंत्री आवास घेराव करेंगे और तब तक आवास घेराव से नहीं उठेंगे जब तक की हमारी उचित मांगों को पूरा नहीं किया जाता है, सरकार हम से छल कर रही हैं, हम सभी कतई नहीं होने देंगे एवं वितकर्मियों ने कहा कि हमारे ऊपर किया गया एफ आई आर वापस लेना होगा। नहीं तो सरकार जेल भरो आंदोलन के लिए तैयार रहे।बताते चले कि बुधवार को कनीय अभियंता आनंद कुमार एवं अनिल चौधरी की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसे प्रशासन ने एंबुलेंस के द्वारा रिम्स भेजा, जहां वह दोनों इलाजरत हैं।

Share This Article