खरवार भोगता समाज का अक्टूबर नवम्बर में वृहद सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा

Vijay Kumar Mishra
2 Min Read

खरवार भोगता समाज विकास संघ केंद्रीय समिति की समीक्षा बैठक रांची मोरहाबादी में हुई

अक्टूबर नवम्बर में वृहद सम्मेलन की तैयारी को लेकर हुई समीक्षा

 

 

- Advertisement -

 

 

 

रांची।खरवार भोगता समाज विकास संघ केंद्रीय समिति की समीक्षा बैठक रविवार को रांची मोरहाबादी में हुई।बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष दर्शन गंझू तथा संचालन उमेश सिंह भोगता ने किया।बैठक में आगामी अक्टूबर नवम्बर माह में रांची में खरवार भोगता समाज विकास संघ का वृहद सम्मेलन आयोजित करने पर चर्चा की गई।बैठक में सम्मेलन की तैयारी को लेकर सभी जिला कमिटि एव जिला प्रभारियों से कार्यक्रम की तैयारी की जानकारी ली गई।केंद्रीय समिति द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।सभी जिला से सम्मेलन को सफल बनाने में तन मन धन से सहयोग करने,लाखो की संख्या में अपनी सांस्कृतिक टीम के साथ सम्मेलन में पहुँचने का आग्रह किया गया।साथ ही सम्मेलन की सफलता के लिए सभी जिला से सहयोग एव सांस्कृतिक टीम के बारे में जानकारी ली गई।बैठक को केंद्रीय सलाहकार झलकु गंझू,सुदर्शन भोगता,उमेश सिंह भोगता,खुलेश्वर भोगता,सोहन गंझ,अमृत भोगता,धीरज प्रधान, अमृत खरवार सहित कई लोगों ने संबोधित किया।बैठक में अमृत भोगता, बाबूलाल गंझू, संजय प्रधान,अमृत खरवार,महेंद्र भोगता,बंधन गंझू,संजय भोगता, परमेश्वर भोगता, रामकिशुन भोगता, करम सिंह प्रधान,महेसर गंझू,प्रकाश गंझू,प्रयाग गंझू,सत्यनारायण गंझू,प्रभाकर गंझू,बुधन गंझू,भोला भोगता, तिलक गंझू,विश्राम प्रधान,सुनील गंझू,सेवा गंझू,सुरेश गंझू,धीरज प्रधान,चमन गंझू,रघुनाथ प्रधान,संजय भोगता,अरूण प्रधान, बिरसा कुंवर गंझू,चमरू प्रधान,कृष्णा गंझू आदि उपस्थित थे

Share This Article