खरवार भोगता समाज विकास संघ की हुई बैठक
चेडीथान में खरवार भोगता समाज की बैठक में शामिल लोग
खलारी।खरवार भोगता समाज विकास संघ की बैठक खलारी से सटे चामा पंचायत के चेड़ीथान में हुई।बैठक की अध्यक्षता महादेव गंझू तथा संचालन सरधन गंझू ने किया ।बैठक में मुख्य अतिथि शिक्षकों रूप में रांची जिला अध्यक्ष अमृत भोगता तथा केंद्रीय युवा संघ के महासचिव बाबूलाल गंझू उपस्थित थे।बैठक में 26 नवंबर को रांची में खरवार भोगता समाज विकास संघ के द्वारा आयोजित खरवार भोगता स्वाभिमान सह आभार महारैला में भारी संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया।बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए घर घर जाकर प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया गया।बैठक मेंकृष्णा गंझू,जगदीश गंझू, रतनी देवी,ललिता देवी सहित कई लोग मौजूद थे