रिपोर्ट : देवनारायण….
खरवार भोगता समाज विकास संघ बुढ़मू प्रखण्ड कमिटि गठन
बुढ़मू : खरवार भोगता समाज विकास संघ बुढ़मू प्रखण्ड की बैठक जमगाई स्थित स्कूल में हुई।बैठक की अध्यक्षता हरिचरण भोगता तथा संचालन हजारी भोगता ने किया।बैठक में मुख्य रूप से रांची जिला अध्यक्ष अमृत भोगता, केंद्रीय सदस्य सह जिला परिषद सदस्य रामजीत गंझू,केंद्रीय प्रवक्ता देवनारायण गंझू,केंद्रीय युवा संघ महासचिव बाबूलाल गंझू,रांची जिला सहसचिव प्रभाकर गंझू,बुढ़मू प्रखण्ड प्रभारी रमेश गंझू उपस्थित थे.
बैठक में आगामी अक्टूबर नवंबर में रांची में खरवार भोगता समाज विकास संघ के महासम्मेलन को सफल बनाने को लेकर भारी संख्या में शामिल होने का निर्णय लिया गया।साथ ही सर्वसम्मति से बुढ़मू प्रखण्ड कमिटि का अध्यक्ष मुकेश भोगता,कार्यकारिणी अध्यक्ष शंतु भोगता,उपाध्यक्ष सुलेन्दर भोगता,रामदास भोगता,अनिल भोगता,नरेश भोगता,राजकिशोर भोगता,सचिव हरिचरण भोगता,कोषाध्यक्ष सचिन भोगता,हिरामन भोगता,संगठन सचिव गोवर्धन भोगता को बनाया गया है।इस मौके पर शनीचरवा भोगता, करीमन भोगता,सुखदेव भोगता, राजकिशोर गंझू,रमेश भोगता,कलेश्वर भोगता, जयप्रकाश भोगता,शीला भोगता, अनिता भोगता,शुक्रमनी भोगता, शांति भोगता,सरिता देवी,राधा देवी सहित कई लोग मौजूद थे.