सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री से की मुलाकात
खलारी और मैक्लुस्कीगंज स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग
खलारी।रांची के सांसद संजय सेठ ने सोमवार को दिल्ली में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर खलारी एवं मैक्लुस्कीगंज में ट्रेनें के ठहराव की मांग रखी।जिसमे खलारी रेलवे स्टेशन पर गरीब रथ , झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस एवं मैक्लुस्कीगंज रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस और शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव की मांग की गई है।सांसद संजय सेठ ने रेल मंत्री को बताया खलारी और मैक्लुस्कीगंज भारत का इकलौता एंग्लो इंडियन गांव है। यह रेलवे स्टेशन कोयला खनन एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से देश भर में प्रसिद्ध है देश के विभिन्न स्थानों पर यहां के छात्र-छात्राएं पढ़ाई के लिए देश के विभिन्न स्थानों पर रेल के माध्यम से जाते हैं इस मार्ग पर चलने वाली लंबी दूरी के एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव नहीं होने के कारण यहां के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है कोरोना महामारी के समय इन महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव इन स्टेशनों पर होता था कोरोना काल में इन ट्रेनों का ठहराव इन दो रेलवे स्टेशनों पर बंद कर दिया गया।रेल मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस पर सकारात्मक पहल कर उचित कार्रवाई की जाएगी