खलारी के खिलानधौड़ा से दो मोटरसाइकिल चोरी

Frontline News Desk
1 Min Read

रिपोर्ट : देवनारायण गंझू

खलारी के खिलानधौड़ा से दो मोटरसाइकिल चोरी

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

खलारी : खलारी थानान्तर्गत खिलानधौड़ा के निकट से दो मोटरसाइकिल रविवार रात चोरी हो गई। घटना डीएमएफटी से मछली पालन केंद्र के निकट घटी है। मछली पालन सहकारी समिति के सदस्य अरविन्द मुंडा का पल्सर मोटरसाइकिल संख्या जेएच01डीएल/3761 तथा सरजू तुरी का मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स मोटरसाइकिल संख्या जेएच01डीवाई/2102 तालाब के निकट ही खड़ी थी। अरविन्द व सरजू अपनी बारी के अनुसार रात डिउटी में थे। रात में मोटरसाइकिल का हैंडल लॉक करने के बाद लोहे की जंजीर से बांधकर रखा गया था। सुबह होने पर पाया कि मोटरसाइकिल वहां नहीं है। घटना की लिखित सूचना खलारी थाना पुलिस को दी गई है।

- Advertisement -
Share This Article