खलारी पीएचसी में एएनसी में 46 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
खलारी। खलारी पीएचसी में मंगलवार को गर्भवती महिलाओं के लिए एएनसी का आयोजन खलारी पीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ इरशाद के निर्देशन में किया गया। एएनसी में गर्भवती महिलाओ की जांच, डॉक्टरी सलाह एवं उन्हे दवा वितरण किया गया। इस दौरान महिला चिकित्सक डॉ. इशानी सिंह के द्वारा खलारी प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों से आयी 46 गर्भवती महिलाओं की जांच किया गया। जांच के क्रम में महिलाओंका ब्लड षुगर एवं हिमोग्लोबिन की जांच पीएचसी में ही किया गया तथा कई महिलाओं को अल्ट्रासाउंड कराने सहित अन्य परामर्श डॉ.इशानी सिंह के द्वारा दिया गया। महिलाओं के बीच आयरन, विटामिन और फोलिकएसिड जैसी दवाएं भी दी गयी। वहीं डॉ. इरशाद ने बताया कि खलारी पीएचसी में ये दूसरा माह लगातार एएनसी किया गया है। उन्होने बताया कि प्रत्येक माह पीएचसी में एएनसी का आयोजन किया जाएगा। एएनसी के सफल आयोजन में सीएचओ अंजना नाग, सुलेखा मुंडा, सहित प्रखण्ड क्षेत्र में कार्यरत सहिया साथी और सहिया का सरहानीय सहयोग रहा।
फोटो 0 एएनसी के दौरान गर्भवती महिलाओं की जांच करती डॉ.ईशानी सिंह।