खलारी पीएचसी में 181 लोगों का हुआ निःशुल्क नेत्र जांच

Frontline News Desk
1 Min Read

खलारी पीएचसी में 181 लोगों का हुआ निःशुल्क नेत्र जांच

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

- Advertisement -

 

 

 

 

 

 

खलारी : खलारी पीएचसी हॉस्पिटल में रांची के दृष्टि आई हॉस्पिटल के सौजन्य से निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविर में दृष्टि आई हॉस्पिटल से आए चिकित्सक एवं सहयोगियों द्वारा 181 लोगों के आंखों की जांच की गई। जांच में 35 लोग मोतियाबिंद के रोगी, 15 ट्रेजियम तथा 2 क्लेजियम बीमारी के रोगी पाए गए। अस्पताल के व्यवस्थापक प्रवीण ओझा ने बताया कि आंखों की बीमारी वाले मरीज कटहल मोड़, रांची स्थित दृष्टि आई केयर हॉस्पिटल में आकर भी इलाज करा सकते हैं। षिविर में आए विधायक समरीलाल भी अपनी आंख का जांच कराए। खलारी पीएचसी के डॉ इरशाद ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को सुविधा देने के लिए यह षिविर लगाया गया। आगे भी इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। मौके पर अस्पताल के निदेषक अजीतकुमार बरियार, व्यवस्थापक प्रवीण ओझा, एमपीडब्ल्यू सुमित कुमार, सीएचओ अंजना नाग, सहिया शोषण कुजूर, लक्ष्मी देवी, सुलेखा कुमारी, पारो उराईन, श्यामकला देवी आदि उपस्थित थे।

Share This Article