खलारी पुलिस ने साई नगर से अपराधी को किया गिरफ्तार
दो अन्य अपराधी हथियार के साथ हुए फरार
खलारी। खलारी थाना क्षेत्र के गुलजारबाग साईं नगर से रविवार की रात पुलिस ने एक अपराधी को पिस्टल मैगजीन और एक पिस्टल गोली के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी को लेकर खलारी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर फरीद आलम ने बताया कि रविवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी साई नगर लाला धौड़ा में हथियार के साथ अपराध करने की योजना बना रहे है। जिसके बाद पुलिस की करवाई में एक अपराधी राजू कुमार राम उर्फ रावण राम को पिस्टल मैगजीन और एक पिस्टल गोली के साथ गिरफ्तार किया। इसी क्रम में अन्य दो अपराधी बबलू तुरी और चंदन लोहरा भी मौके से हथियार के साथ फरार हों गए। सोमवार को राजू कुमार राम को कांड सांख्य 89/2021 धारा 25/1बी ( ए ) और 25/ 35 आर्म्स एक्ट के तहत कोविड जांच के बाद जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी फरीद आलम ने बताया कि अन्य दो फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए भी पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है।