खलारी प्रखंड की सहियाओं ने प्रोत्साहन राशि भुगतान करने की मांग
खलारी। खलारी प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत सहियाओं की बैठक पूनम देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में तीन माह से प्रोत्साहन राशि नही मिलने को लेकर सरकार के प्रति नाराज़गी व्यक्त किया गया। बैठक के दौरान सहियाओं ने कहा कि हम सभी सहिया घर-घर सर्वे करते हैं तथा बच्चों को टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं को समय से देखरेख कर उचित चिकित्सा मुहैया करवाने का काम करती हैं। साथ ही सर्वे एवं अन्य कई कार्य सहियाओं के द्वारा किया जाता है। सहियाओं का तीन माह में किए गए कार्यों का प्रोत्साहन राशि का भुगतान दुर्गा पूजा बीत जाने के बाद भी बावजूद नहीं दिया गया है। साथ ही कहा गया कि सरकारी कार्य में लगे हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दुर्गा पूजा में बोनस के रूप में एक बड़ी रकम दी जाती है सहिया जिन्हे तीन माह का प्रोत्साहन राशि नहीं दिया गया। कहा कि जहां एक मजदूर की दैनिक भत्ता 300 रूपये से लेकर 350 रूपये प्रतिदिन है। वही हम सहिया को पल्स पोलियो तथा फलेरिया जैसे बीमारियों की दवा एवं टीकाकरण करने में मात्र 75 रुपए ही दिए जाते हैं एवं 2020 और 2021 में कोरोना का काल में हम लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना जांच शिविर में लगातार कार्य किया। लेकिन उस कार्य का भी पैसा अभी तक उन्हे नहीं दिया गया है। वहीं बैठक में सरकार से मांग करते हुए कहा गया कि सरकार उन्हे प्रोत्साहन राषि न दे बल्कि एक निष्चित मानदेय तय कर जल्द से जल्द भुगतान करे अन्यथा हम सहिया सभी काम पर नही जाएंगी। बैठक में रीता वर्मा, रीता तिर्की, ममता देवी, शोषण कुजूर, सीतामणी देवी, सुनीता देवी, पार्वती देवी, सविता देवी, ख्रीस्त नीरा गीद्ध, पारनो उरांव सहित अन्य सहिया उपस्थित थे।